नैनीताल
जोहार मिलन केन्द्र में जनजाति समाज हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
सीएन, नैनीताल। जिला जज सुजाता सिंह के निर्देशानुसार में आज 20 सितंबर को नालसा (आदिवासी अधिकारों का संरक्षण और प्रर्वतन) के सम्बन्ध में जनजाति समाज हेतु विधिक स्वयं सेवक नीमा जोशी द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जोहार मिलन केन्द्र, दो नहरिया हल्द्वानी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सिविल जज (सी.डि.) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलियानी ने सभा में उपस्थित लोगो को जनजाति समाज के कानूनी अधिकार, वरिष्ठ नागरिको के अधिकार, महिलाओं के अधिकार व घरेलू हिंसा से सुरक्षा, स्थायी लोक अदालत, वाणिज्यिक न्यायाल व नि-शुल्क विधिक सहायता के विषय में विस्तार से बताया गया और सभा में उपस्थित लोगो की समस्या का त्वदित समाधान भी किया, शिविर का संचालन नीमा जोशी गया। शिविर में जोहार सांस्कृतिक मंच के वी.एस पांगती व द्वारा किया अन्य वरिष्ठ नागरिक व जोहार शौका समाज की बसन्ती होलिया व अन्य महिलाओं ने भाग लिया।