नैनीताल
मजहर नईम 7 को जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे
मजहर नईम 7 को जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे
सीएन, हल्द्वानी। उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब 7 जून (बुधवार) को प्रातः 11 बजे से सर्किट हाउस काठगोदाम में अल्प संख्यकों के कल्याणार्थ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने संबन्धित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त बैठक में अपने-अपने विभाग से संबन्धित योजनाओं की सूचनाऐं एवं अल्प संख्यक समुदाय को लाभान्वित किये जाने से संबन्धित सूची, सूचनाओं सहित बैठक में नियत तिथि एवं समय में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
