नैनीताल
नैनीताल में हुई जघन्य बाल शोषण की घटना, उसके बाद उपजे सामाजिक विद्वेष को लेकर DM और SSP नैनीताल को ज्ञापन
सीएन,नैनीताल। बीते 30 अप्रैल, 2025 को नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध का मामला सामने आया, जिससे मौजूदा समाज में स्त्रियों और बच्चों की स्थिति को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हुए। इसके उपरांत कुछ सांप्रदायिक संगठनों के बुलावे पर भारी मात्रा में लोग सड़कों पर उतरे, और उन्होंने मार-पीट और गाली-गलौज की। इस सब के बीच एक और मुद्दा सामने आया जहाँ 8 अप्रैल, 2025 को एक महिला द्वारा अपनी ही पुत्री के साथ दुराचार की रिपोर्ट अपने पति के खिलाफ़ भी लिखवाई गई, जिसकी ख़बर समाज में नदारद रही। इन्हीं मुद्दों से जुड़ी मांगों को लेकर, आज, 9 मई, 2025 को, मैत्री महिला संगठन, नैनीताल, और शहर के संवेदनशील नागरिकों की ओर से DM ऑफिस और SSP ऑफिस में ज्ञापन दिए गए। SP (crime) जगदीश चंद्रा को भी ज्ञापन दिया गया और उनसे महिला सुरक्षा और सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन शिखा रावत, पंकज भट्ट, एडवोकेट कैलाश जोशी, कविता उपाध्याय, तनमय जोशी, और चेतन बिष्ट द्वारा दिए गए। ज्ञापन में मौजूद मांगों को लेकर शनिवार, 10 मई, 2025, को एक सार्वजनिक बैठक रखी गई है जिसमें इन मांगों पर चर्चा होगी। यह बैठक सायं 3 बजे से गोवर्धन हॉल, मल्लीताल में होगी। इस मीटिंग में वह सभी संगठन और नागरिक आमंत्रित हैं जो बीते दिनों हुई घटनाओं का विरोध करते हैं और इन घटनाओं पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं। मीटिंग के संयोजक मैत्री महिला संगठन और नैनीताल के संवेदनशील नागरिक हैं।
*
