नैनीताल
रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्या ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामानाऐं दी
सीएन, नैनीताल। रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट व विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने शुक्रवार को नैनीताल के प्रेस प्रतिनिधियों से राज्य अतिथि गृह नैनीताल में प्रेस वार्ता में पहुंचकर पत्रकारों व प्रदेश वासियों को होली की शुभकामानाऐं दी। इस अवसर पर एनयूजेआई के महामंत्री नवीन जोशी एवं प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सांसद एवं विधायक का स्वागत किया। श्री भट्ट ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार हर क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसारित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय भारत में सबसे बड़ा जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत उत्तराखण्ड के ऋषिकेश एवं रामनगर में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन में 20 समीट में चीफ साइंस टेबल राउंड कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। जिसमें विकास के नये-नये आयामों पर मंथन किया जायेगा जिससे देश की आर्थिकी एवं विकास को आगे बढ़ाने में बल मिलेगा। जिसमें महिलाओं के उत्थान एवं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि आज जहॉ विश्व कोविड से ग्रस्त है वहीं भारत के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की आर्थिक स्थिति को संभाल कर रखा गया है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, आनन्द बिष्ट, प्रकाश आर्या, मोहित लाल साह, पुष्कर मेहरा, उपजिलाधिकारी राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खलिक के साथ समस्त पत्रकार बन्दु एवं अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
