नैनीताल
नैनीताल जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्य कल से भ्रमण करेंगी
सीएन, हल्द्वानी। प्रभारी/महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जनपद भ्रमण पर आ रही है। जानकारी देते हुये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मंत्री श्रीमती आर्या 25 अप्रैल (मंगलवार) को 2 बजे अल्मोडा से प्रस्थान कर सांय 5 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुचेंगी तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगी। अगले रोज 26 अपै्रल को मंत्री श्रीमती आर्या प्रातः 10ः45 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 11 बजे जीआईसी कुंवरपुर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी इसके उपरान्त अपराह्न 2ः10 बजे से स्थानीय कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करेंगी तथा सायं 5 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम से कार द्वारा प्रस्थान कर नैनीताल पहुचंेगी तथा रात्रि विश्राम नैनीताल क्लब में करंेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मंत्री श्रीमती रेखा आर्य 27 अपै्रल (गुरूवार) को 11 बजे से नैनीताल क्लब में जिला योजना की बैठक में प्रतिभाग करेंगी तथा 3 बजे नैनीताल से कार द्वारा चम्पावत को प्रस्थान करेंगी।
