नैनीताल
नैनीताल में नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया
परंपरानुसार मंदिर के गर्भगृह में शाह के वंशजों ने मां नयना देवी की पूजा अर्चना की
सीएन, नैनीताल। गुरूवार नौ जून को 51 शक्तिपीठों में से एक माँ नयना देवी मंदिर की स्थापना के बाद 1883 से ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को हर वर्ष नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मां नयना देवी मंदिर नैनीताल में सुबह गर्भ गृह में कुल पूजा की गई। परंपरानुसार मंदिर के संस्थापक स्व. मोती राम शाह व स्व. अमरनाथ शाह के वंशजों ने मां नयना देवी की पूजा की। कुल देवी की पूजा में राजेन्द्र नाथ साह, मदन मोहन शाह, प्रदीपशाह सहित द अन्य लोगों ने पूजा की। इसके साथ ही मंदिर परिसर में अन्य आयोजनों की शुरूआत हुई। 11 बजे रामचरित मानस का अखंड परायण किया गया। इस मौके पर श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा हवन, पूर्णाहुति, कन्या पूजन भी किया। एक बजे से महाभंडारा भी आयोजित कियागया जिसमें 30 हजार प्रसाद के पैकिट वितरित किये गये। सुबह से शाम तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही विशाल भंडारे में स्थानीय लोगों के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटकों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। सांय पांच बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। जिसमें हल्द्वानी व नैनीताल की भजन मंडलियां भजन प्रस्तुत करेंगी।सुबह कुल पूजा मंदिर के पुजारी बसंत बल्लभ पांडे ने सम्पन्न कराई। इस अवसर पर लोचन साह सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों के अलावा हेमंत साह, महेश लाल साह, सुरेश चन्द्र मेलकानी, बंसत जोशी, तेज सिंह, जीवन तिवारी, मनोज नेगी,राजेन्द्र बृजवासी, रमेश ढैला, सुमन साह, लक्ष्मीनारायण लोहनी, बृज मोहन जोशी, भीम सिंह कार्की, कैलाश जोसी सहित दर्जनों भक्तजन आयोजनों को सफल बनाने में जुटे थै। मालूम हो कि बीते दो वर्षों में कोरोना काल के दौरान मंदिर के स्थापना दिवस सादगी से मनाये गये इस वर्ष स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।