नैनीताल
नैनीताल जिले के थाना चोरगलिया को मिला उत्कृष्ट थाने का खिताब
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा सीएम पुष्कर सिंह धामी की गरिमामई उपस्थिति में नैनीताल पुलिस के थाना चोरगलिया को उत्तराखंड राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित करते हुए हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया को सम्मानित किया गया। थाना चोरगलिया सभी मापदंडों तथा चोरगलिया क्षेत्र में प्रभावी अपराध एवम् कानून व्यवस्था बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया है। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा थानाध्यक्ष चोरगलिया व थाने की टीम की प्रसंशा की गई है। साथ ही एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा भी बधाई दी गई है।
