Connect with us

नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल का 183 वां जन्मदिन सोमवार को तल्लीताल के बिशप शॉ स्कूल में धूमधाम से मनाया गया

सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल का 183 वां जन्मदिन सोमवार को तल्लीताल के बिशप शॉ स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने किया। सभी को नैनीताल के जन्मदिन की बधाई दी। जिसके बाद केक काटकर नैनीताल का जन्मदिन मनाया गया। स्कूली बच्चों के साथ ही पर्यटकों को भी नैनीताल के जन्मदिन पर केक खिलाया गया। बता दें कि 18 नवंबर 1841 को अंग्रेज व्यापारी पी बैरन यहां पहुंचे और नैनीताल के सौंदर्य से प्रभावित होकर इसे दुनिया की नजरों में लाए। अंग्रेज व्यापारी के आने की तारीख को ही नैनीताल के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है 18 नवंबर को ही पी बैरन नैनीताल आए थे। इस दौरान भवाली एसोसिएशन के सचिव केसी सुयाल ने कहा की नैनीताल पर्यटन नगरी है जिसका अस्तित्व बचाना है, जिसको बचाना आवश्यक है, भारी दबाव को रोकना है जिससे शहर बच सके। उन्होंने कहा की शहर में सौ नालों का निर्माण किया है ताकि झील बच सके नालों के जरिये पानी नैनी झील में जा सके और मालवा रुक जाएं। पहले नैनीताल में इतना भार नहीं था जिसके बाद आवादी बढ़ने लगी और लोगों द्वारा बढ़े बढ़े निर्माण किए गए। मनमाने तरीके से कंस्ट्रक्शन कार्य करने लगे जिससे भूस्खलन की स्थिति बढ़ने लगी है चाहे वो बालियानाला, ठंडी सड़क, समेत अन्य जगह हो रहा है। अगर अवैध निर्माण को रोका जा सके तो तब नैनीताल को बचाया जा सकता है। इस दौरान स्व.दीपक बिष्ट की पत्नी और मानवाधिकार बाल विकास विंग की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी बिष्ट ने कहा कि दीपक ने ही नैनीताल का जन्मदिन मनाना शुरू किया था और आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके ओर से शुरू किए गए सभी कार्यों को वह आगे भी निरन्तर जारी रखेंगी और वह चाहती है कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दीपक का नाम यूं ही सबके बीच रोशन रहे। इस दौरान कार्यक्रम में हेम पांडे, अर्शद, मनोज भट्ट, सईद अहमद, भगवती सुयाल, संदीप बिष्ट, अरविंद शर्मा, नैनी रिट्रीट के प्रबंधक डीएस जीना, क्लस्टर शेफ चंदन सिंह परिहार, रोहित सहित बिशप शॉ स्कूल की प्रबंधक नीलम दानी, प्रधानचर्या बीना मेसी, रीता अधिकारी, पुष्पा पीटर, रश्मि जोशी, लतिका भट्ट, मुकेश कुमार, पूनम और समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING