नैनीताल
नैनीताल के फिल्मेकर संजय की फिल्म द मिस्टीरियस शेफर्ड को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला
,नैनीताल के फिल्मेकर संजय की फिल्म द मिस्टीरियस शेफर्ड को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला
सीएन, नैनीताल। फ्री टिकट, पूनम, कन्नू जैसी फिल्मों की सफलता के बाद नैनीताल के अवार्ड्विन्निंग फिल्मेकर संजय सनवाल की फिल्म द मिस्टेरियस शेफर्ड को कुछ दिन पहले नवादा फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला है। मालूम हो कि इस फेस्टिवल में विभिन्न कैटेगरी के लिए 1800 फिल्मों से अधिक फिल्मों का सबमिशन यानी आवेदन हुआ था। इस फिल्म का पोस्टर पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने देहरादून में रिलीज किया था। यह फिल्म बुग्यालों में रहने वाले ग्वालों की जीवन शैली पर आधारित है। इनमें मुख्य किरदार नैनीताल के हंसराज साह ने निभाया है। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर जीटीए गौरव बब्बी ने बताया के संजय सनवाल की इस फिल्म का ये पहला अवार्ड है। फिल्म का ट्रेलर इस लिंक मे देखा जा सकता है।
