नैनीताल
राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2024 पर नैनीताल में होगी कल 16 नवंबर को परिचर्चा
सीएन, हल्द्वानी। 16 नवंबर, 2024 को राज्य स्तर पर “राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2024 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें “Changing Nature of press” विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस परिचर्चा में प्राप्त सुझावों से मुख्यालय को भी अवगत कराया जाएगा। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारिता के महत्व को पहचानने के लिए 1966 से प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के विभिन्न प्रकार के उल्लघंनों की गंभीरता के बारे में जानकारी देना है।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रेस संगठन व पत्रकार, संस्थाओं की राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह में उपस्थिति प्राथनीय है। जनपद स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2024 का आयोजन जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में पूर्वाहन 11 बजे से किया जाएगा। जिला सूचना अधिकारी नैनीताल ज्योति सुदंरियाल ने समस्त जनपदीय पत्रकार बंधुओं से कार्यक्रम में मौजूद रहने की अपील की है।