नैनीताल
नयना देवी मंदिर में 21 मई से नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का होगा आयोजन
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी स्थित मां नयना देवी मंदिर में आगामी 21 मई से नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट की तरफ से तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। देशी-विदेशी भक्तों की आस्था का केंद्र नयना देवी मंदिर का 29 मई को 140 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस बार स्थापना दिवस को भव्य व दिव्य बनाने के लिये नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा के साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि माँ नयना देवी मंदिर के स्थापना के पावन अवसर पर माँ की आराधना के साँथ ही कथा प्रवचन किया जायेगा। उन्होंने भक्तों से अपील करते हुवे कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर माँ की आराधना करने के साँथ ही स्वयं सेवक की भी भूमिका का निर्वहन कर भव्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर पुण्य लाभ अर्जित करें। इस मौके पर आचार्य बसंत बल्लभ पाण्डे, सचिव प्रदीप शाह, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चन्द्र मेलकानी व घनश्याम लाल शाह मौजूद रहे।
