Connect with us

नैनीताल

रानीखेत निवासी ग्रुप कैप्टन डंगवाल बने सैनिक स्कूल के नये प्रधानाध्यापक

रानीखेत निवासी ग्रुप कैप्टन डंगवाल बने सैनिक स्कूल के नये प्रधानाध्यापक
सीएन, भवाली।
उत्तराखंड के रानीखेत के रहने वाले ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य का पदभार संभाल लिया उन्होंने पूर्व प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीके ठाकुर से कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने विद्यालय स्थित आरम्भ शक्ति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जिसके बाद कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड्स ऑफ ऑनर दिया गया। उत्तराखंड के लोग देश की सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में रहकर राज्य का नाम रौशन कर रहे है। आज ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने भी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। रानीखेत के संगरेटि ग्राम निवासी ग्रुप कैप्टन विजय डंगवाल इससे पहले डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन व कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर सिकंदराबाद में रहने के साथ ही वह हायर एयर कमांड कोर्स कुशलतापूर्वक पूर्ण कर चुके हैं। ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल बेहतरीन ग्राउंड इंस्ट्रक्टर भी हैं उन्होंने वायु सेना प्रशिक्षण संस्थान में सुरक्षा खुफिया के साथ ही अन्य प्रशिक्षण भी प्राप्त है। अधिकारी राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून व वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षक भी तौर पर तैनात रहे हैं उनके कार्यों व समर्पण को देखते हुए उन्हें वर्ष 2012 में कमांडर-इन-चीफ (सीएनसी) सामरिक बल कमान व वर्ष 2015 में वायु अधिकारी कमांडिंग इन-चीफ पश्चिम वायु सेना प्रमुख द्वारा दी जा चुकी है। इसके साथ ही उन्हें वर्ष 2018 व 2020 में वायस चीफ ऑफ एयर स्टाफ द्वारा प्रशंसा पत्र भी दिया गया है। कार्यभार लेने के साथ ही प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को निरंतर कठिन परिश्रम करते रहने के साथ ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया साथ ही शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए टीम वर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। पदभार संभालने के बाद विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीके ठाकुर ने ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल को अपनी शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कमांडर एस नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक आरके पाण्डे सहित समस्त शिक्षकों एवं प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे। मालूम हो कि नैनीताल के घोड़ाखाल में स्थित सैनिक स्कूल उत्तराखंड प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल है। 1966 में स्थापित यह स्कूल काफी सालों से देश को एक से बढ़कर एक सैनिक देता आया है। इस स्कूल का मेन मोटिव यहां पढ़ रहे छात्रों को नेशनल डिफेन्स अकादमी के लिए तैयार करना है। इस स्कूल से पढ़े काफी छात्र देश की तीनों प्रमुख सेनाओं जल, थल और वायु के लिए देश की सुरक्षा अकादमी में अकसर चयनित होते आए हैं। नैनीताल मुख्यालय से लगभग 16 किमी की दूरी पर स्थित यह स्कूल देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में से एक है। पिछले 10 सालों में इस स्कूल से करीब 600 कैंडिडेट्स नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) के लिए सेलेक्ट हुए हैं।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING