नैनीताल
नैनीताल मेट्रोपोल कंपाउंड क्षेत्र में 128 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी
नैनीताल मेट्रोपोल कंपाउंड क्षेत्र में 128 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी
सीएन, नैनीताल। जिला प्रशासन की ओर से नैनीताल के मल्लीताल स्थित मेट्रोपोल कंपाउंड क्षेत्र में 128 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने 45 लोगों को नोटिस थमाए। चेतावनी दी है कि शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया तो जिला प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाएगा। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर नगर पालिका और राजस्व की संयुक्त टीम ने बीते दिनों मल्लीताल मेट्रोपोल कंपाउंड में सर्वे और सीमांकन किया था। सर्वे रिपोर्ट में मेट्रोपोल क्षेत्र में अतिक्रमण पाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम राहुल साह ने मेट्रोपोल क्षेत्र में 128 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए। प्रशासन के निर्देश के बाद पुलिस ने रविवार को रेट्रोपोल क्षेत्र में जाकर लोगों को नोटिस बांटे। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि लगभग 45 लोगों को नोटिस दे दिए गए हैं। अन्य अतिक्रमणकारियों को भी जल्द नोटिस दिए जाएंगे। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देश के बाद एसडीएम राहुल साह ने मेट्रोपोल क्षेत्र में 128 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। शाह ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर लोग अपने दस्तावेजों के साथ कार्यालय में प्रस्तुत होंगे। बताया कि नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर विधिक करवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया जाएगा साथ ही अतिक्रमण हटाने में व्यय की वसूली भी अतिक्रमणकारियों से की जाएगी।
