नैनीताल
अब बाईकों को भी अस्थाई पार्किंग में किया जायेगा खड़ा
सीएन, नैनीताल। पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल में बढ़ती पर्यटकों की भीड़ से आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है। जिसको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी पार्किंगों में रोक रही है। जिसके चलते अब सैकड़ों पर्यटक बाइकों से नैनीताल पहुँच रहे हैं औऱ जाम का कारण बन रहे हैं। जिसको देखते हुए अब पुलिस बाइकों को भी अस्थायी पार्किंगों में रोकने जा रही है। बतादें कि नैनीताल में इन दिनों हजारों की संख्या में पर्यटक पहुँच रहे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से रूसी बाईपास ने लेकर नगर की सड़कों में रात 11 बजे तक जाम लगा रहा। जिसके चलते सुबह से ही अस्थायी पार्किंग स्थलों में बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को रोक दिया गया। जहां से शटल के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जा रहा है। लेकिन अब सैकड़ो पर्यटक बाइकों से नैनीताल पहुंचने लगे हैं। नैनीताल में पार्किंग पैक होने के चलते बाइकें सड़क किनारे पार्क होने व सड़कों में बाइकों की संख्या ज्यादा होने से भी यातायात प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते पुलिस ने अब बाइकों को भी अस्थायी पार्किंगों में रोकने का निर्णय लिया है। एसपी यातायात व क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते बाइकों को भी शहर के बाहर रोकने का निर्णय लिया गया है। शहर में भीड़ भाड़ ज्यादा होने पर बाइकें रूसी बायपास रोक दी जाएंगी।
