Connect with us

नैनीताल

निर्मल पांडे नानू के जन्मोत्सव पर इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर व प्रेमियों की वापसी नाटक ने नैनीताल में मचाई धूम

सीएन, नैनीताल। प्रयोगांक संस्था नैनीताल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नैनीताल निवासी व फिल्म अभिनेता स्व. निर्मल पांडे नानू के जन्मोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में सीआरएसटी इंटर कॉलेज, मल्लीताल, नैनीताल के स्व. जगदीश साह प्रेक्षागृह में नाट्य प्रस्तुति की गई. संस्था द्वारा हरिशंकर परसाई कृत इंस्पेक्टर मातादीन चाँद पर व प्रेमियों की वापसी पर आधारित हास्य नाटक मातादीन चाँद पर का मंचन किया गया। नाटक हरिशंकर परसाई रचित व्यंगों पर आधारित हैं. इस नाटक का नाट्य रूपान्तर एवं निर्देशन नैनीताल निवासी एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ से नाट्य विषय में डिप्लोमा प्राप्त मदन मेहरा द्वारा किया गया। संगीत निर्देशन नवीन बेगाना द्वारा किया गया। देश, सरकार, या डिपार्टमेंट लापरवाह नहीं होते हैं बल्कि व्यक्ति विशेष की वजह से व्यवस्थाएं बदतर हो जाती हैं, और देश, सरकार, या डिपार्टमेंट आरोपित हो जाते हैं .नाटक मे मदन मेहरा, अमन कुमार, रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, उमेश कांडपाल, नासिर अली, नीरज डालाकोटी, अनवर रज़ा, कौशल साह जगाती, पंकज रंधावा, विवेक खोलिया, मुकेश धस्माना, आदित्य कुमार, द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई. नाटक के प्रदर्शन मे मिथिलेश पांडे, एचएस राणा, अनिल कुमार, किशन लाल, अंकिता जोशी, हेमंत बिष्ट, वीरेंद्र साह, यशवंत पड़ियार, द्वारा पार्श्व सहयोग किया जा गया हैं. संस्था के उमेश कांडपाल ने बताया प्रयोगांक संस्था, नैनीताल जन्मोत्सव के पूर्व आयोजनों में “डायरी (2017)”, “बड़े भाई साहब (2018)”, “रिफण्ड” (2022)”, “गोष्ठी” (2020), “मुनादी ” (2021), “द प्रपोज़ल” (2023) तथा “भगवद्जजुकम” (2024) जैसे प्रमुख नाटकों का मंचन किया गया है। मिथिलेश पांडे ने अवगत कराया की प्रयोगाक संस्था के इस आयोजन मे आज की पीढ़ी को स्व. निर्मल पाण्डे की उपलब्धि से अवगत कराया जाता हैं तांकी रंगमंच के महत्त्व को समझ सके. इस अवसर पर कलाकारों को संस्था द्वारा प्रतिक चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित किये गये…
इस अवसर पर रजिस्टर्ड जनरल योगेश कुमार गुप्ता उच्च न्यायालय उत्तराखंड, प्रोफेसर व साहित्यकार लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही, घनश्याम लाल साह, राजीव लोचन साह, वरिष्ठ रंगकर्मी ज़हूर आलम, इदरीस मलिक, डीके .शर्मा, हरीश सिंह राणा ,राजेश आर्या, रितेश सागर , राजेश साह काकू,
प्रमोद, मोहित सनवाल, नवीन पाण्डे, भास्कर बिष्ट, अमन महाजन, एडवोकेट खुर्शीद आलम , युवराज सिंह करायत, प्रियांशु आर्या, दीपक सहदेव , पार्वती मेहरा अर्चना मेहरा, भव्य मेहरा आदि उपस्थित रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING