नैनीताल
गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर एसएसपी नैनीताल ने महापुरुषों की प्रतिमाओ का किया अनावरण एवं माल्यार्पण
सीएन, नैनीताल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री ” लाल बहादुर शास्त्री जी” की 121वी जयंती” के अवसर पर प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल.द्वारा पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त पुलिस बल को महान विभूतियों की जयंती की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि दोनों महापुरुषों का राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान रहा है। गांधी जी से हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग में अग्रसर होने एवं शास्त्री जी से मेहनत और समर्पण की प्रेरणा मिलती है। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अच्छी प्रेरणा छोड़ें और महान विभूतियों ने राष्ट्रहित में जो कार्य किए हैं उनको याद करते हुए राष्ट्र को सशक्त और मजबूत बनाने में हम अपना भी योगदान दें। उनके आदर्शों पर चलते हुए हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं समर्पण के साथ करें। इसके पश्चात उक्त जयंती को स्वच्छता के प्रतीक दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर *एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत पर्यावरण मित्रो (स्वच्छको) को उनके उत्साहवर्धन हेतु उपहार वितरित किये गए। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी समेत अन्य अधिकारी व कर्मियों द्वारा महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। इसके अतिरिक्त डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राईम व ट्रैफिक नैनीताल द्वारा पुलिस लाईन नैनीताल में महापुरुषों की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया गया। जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालयो एवं प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी कार्यस्थल में महान विभूतियों की प्रतिमाओ का अनावरण व माल्यार्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जयंतियो को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, श्री जितेंद्र कुमार उप्रेती निरीक्षक अभिसूचना, श्री पूरन राम आगरी वाचक, श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी डीसीआरबी, श्री राजेश यादव प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ* के अतिरिक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
