नैनीताल
नैनीताल में ऑनलाइन चालान अभियान शुरू, सौ से ज्यादा चालान
नैनीताल में ऑनलाइन चालान अभियान शुरू, सौ से ज्यादा चालान
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने ऑनलाइन चालान अभियान चला दिया है। बीते दो दिनों में पुलिस ने मल्लीताल व तल्लीताल क्षेत्र में सौ से ज्यादा लोगों के ऑनलाइन चालान किए हैं। नैनीताल में पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग यातायात नियमों का उलंघन कर रहे हैं। पुलिस द्वारा टोकने या चालान करने की बात पर लोग अपनी ऊंची पहुंच बता देते हैं। ऐसे में कई बार पुलिस व लोगों के बीच बहस हो जाती है। ऐसे में पुलिस को कारवाई करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है। अब पुलिस ने रोज की बहस से बचने के लिए ऑनलाईन चालान में तेजी कर दी है। तल्लीताल में एसओ रोहिताश सिंह सागर व मल्लीताल में एसएसआई दीपक बिष्ट के नेतृत्व में यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के वाहनों की फोटो लेकर पुलिस ऑनलाईन चालान कर रही है। चालान मैसेज के माध्यम से वाहन स्वामी के नंबर पर चले जाएगा। जिसका भुगतान बिना किसी बहस के वाहन स्वामी को करना पड़ेगा। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि बीते दो दिनों में तल्लीताल व मल्लीताल क्षेत्र में सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ कारवाई की गई है। बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कारवाई जारी रहेगी। कहा कि लोग यातायात नियमों का पालन कर चालान से बचें।