नैनीताल
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ
सीएन, हलद्वानी। तीन पानी निवासी भुवन चंद जोशी के आवास में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में क्षेत्र की जनता के साथ वाद्य यंत्रों माता जी के जयकारों उत्साह सहित भक्ति भाव से कलश यात्रा निकाली। जिसमें युवाओं ने भी भाग लिया। देवी भागवत का शुभारंभ करते प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य कृष्णानंद शास्त्री ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में धर्म के प्रति के प्रति आस्था और विश्वास बहुत जरूरी है देवी भागवत का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि शक्तिहीन व्यक्ति और समाज उन्नति नहीं कर सकता इसलिए शक्ति की उपासना बहुत जरूरी है। इससे पूर्व कलश स्थापना और अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए। नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत का परायण भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ 18 दिसंबर को किया जायेगा। मुख्य यजमान भुवन चंद्र जोशी और श्रीमती नेहा जोशी ने भक्तजनों से सपरिवार आमंत्रित करते हुए कथा श्रवण मां भगवती की कृपा बाबा भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने का अनुरोध किया है।




































