नैनीताल
गुरूवार को कैंची धाम पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का, नीम करौली बाबा से की प्रार्थना
गुरूवार को कैंची धाम पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का, नीम करौली बाबा से की प्रार्थना
सीएन, नैनीताल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बुधवार को अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ कुमाऊं पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मैदान पर उतरा। इसके बाद वह कार से किसी रिजॉर्ट में चले गए। गुरूवार को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा बाबा नीम करौली धाम पहुंचे। इस दौरान दोनों ने धाम में पूजा अर्चना की। विराट और अनुष्का ने मंदिर समिति के लोगों के साथ फोटो खिंचवाई। बता दें कि लंबे समय बाद विराट कोहली के बेहतर प्रदर्शन करने पर बीते दिनों अनुष्का शर्मा ने बाबा नीब करौरी महाराज का धन्यवाद कर सोशल मीडिया में तस्वीर साझा की थी। भवाली कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा निजी दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा फिलहाल उनके आगे के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है। उधर, डीएम धीराज गर्ब्याल ने भी कहा कि विराट कोहली का यह व्यक्तिगत दौरा है। उनके कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। बता दें कि देहरादून में विराट कोहली की ससुराल है। अनुष्का शर्मा देहरादून के नेशविला रोड में अपना बचपन बिता चुकी हैं। उनका पुश्तैनी ससुराल दून के पाश इलाके नेशविला रोड पर शीला भवन नाम से है। अनुष्का के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार शर्मा 16 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। यहीं से उन्होंने बीआरएस लिया था। हाल में विराट ने वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा 296 रन बनाए थे।