नैनीताल
साक्षी सती का हिमज्योति कालेज के लिए हुआ चयन
सीएन, नैनीताल। शैक्षणिक वर्ष 2023, हिमज्योति कालेज देहरादून के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मल्ला हरतपा बेतालघाट-नैनीताल की छात्रा साक्षी सती पुत्री गणेशदत्त जोशी ने कक्षा 6 के लिए हुई प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। कु. साक्षी सती ने सफलता के लिए कड़ी मेहनत, अध्यापिका गीता जोशी, प्रीती जीना को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है। इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त करते विद्यालय की उपलब्धि की सराहना की है। इससे पूर्व भी उक्त विद्यालय से 07 छात्राओं का हिमज्योति और 01 छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हो चुका है।
