नैनीताल
सरोवरनगरी नैनीताल में बुधवार को तीन घंटे तांडव, दुराचार के विरोध में गुरुवार को बाजार रहे बंद, जुलूस निकाला
सरोवरनगरी नैनीताल में बुधवार को तीन घंटे तांडव, दुराचार के विरोध में गुरुवार को बाजार रहे बंद, जुलूस निकाला
सीएन, नैनीताल। सरोवर. नगरी नैनीताल में बुधवार को तीन घंटे तांडव हुआ। बालिका से दुष्कर्म पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दूसरे समुदाय की सदुकानों में तोड़फोड़ की गई। गुरुवार को भी ने जुलूस निकाल नारेबाज़ी की। नैनीताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद. है। बुधवार को देर सांय जब लोगों को मालूम हुआ कि एक विशेष समुदाय के व्यक्ति ने एक बालिका के साथ दुराचार. किया है तो लोगों में गुस्सा भर गया। नैनीताल में गुस्साए लोगो ने दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पथराव भी हुआ। पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। फिलहाल तनाव की स्थिति है। सामान्य तौर पर शांत रहने वाले नैनीताल शहर में बुधवार को अचानक सांप्रदायिक तनाव हो गया। रात करीब साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक सड़कों पर तांडव होता रहा। उस्मान नाम के बुजुर्ग ठेकेदार पर एक बालिका से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया तो सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ मल्लीताल की सड़कों पर इकट्ठी हो गई। इसके बाद हिंदू संगठनों ने मुस्लिम समाज के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। शहर का माहौल खराब होने पर पूरा बाजार बंद हो गया। सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए आरोपी को अपने हवाले करने की मांग करते हुए भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली घेर ली। लोग आरोपी को कोतवाली के लॉकअप से बाहर निकालने पर आमादा थे। उन्होंने कोतवाली के बाहर ही धरना दे दिया। गुरुवार को भी घटना के विरोध में नैनीताल बंद रहा। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
