नैनीताल
जिला जज नैनीताल के नेतृत्व में हल्द्वानी जेल में आयोजित हुआ विशेष जागरूकता शिविर
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार जिला न्यायधीश सुबीर कुमार द्वारा कारागार मैनुअल के प्रावधानों के आलोक में कारागार की वास्तविक परिस्थिति एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रथम अपर जिला न्यायाधीश नैनीताल कुंवर अमनिंदर सिंह ,द्वितीय अपर जिला न्यायधीश नैनीताल नीलम रात्रा, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) ,नैनीताल सुधीर तोमर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कारागार में पाकशाला, बंदी बैरक, पानी, शौचालय, टेक्नोलॉजी,आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात बंदियों हेतु विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।उपरोक्त शिविर में जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर सिकंद त्यागी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सचिन पाठक , एसएसपी उधमसिंह नगर, एडीएम उधम सिंह नगर, स्वास्थ विभाग नैनीताल भी उपस्थित रहे। शिविर में बांदियों को निः शुल्क विधिक सहायता,support to poor prisoner योजना, बंदियों के अन्य अधिकार से जागरूक किया गया। जिला न्यायाधीश नैनीताल एवं जिला न्यायधीश उधमसिंह नगर द्वारा बंदियों की समस्याएं सुनी गई। शिविर का संचालन पीएलवी, डीएलएसए नैनीताल मीना जोशी द्वारा किया गया।