Connect with us

नैनीताल

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने को पेंशनर बैंक खाता, आधार, पैन, ओटीपी या व्यक्तिगत डिटेल्स शेयर न करें : एसएसपी

सीएन, नैनीतालवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में आयोजित गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की वार्षिक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम एलडी पांडे अध्यक्ष गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से की गई साथ ही सांस्कृतिक परिधान में आई महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक सामूहिक गान “सगुनाखर” की मनोहर प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत एसएसपी द्वारा जनपद नैनीताल के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत हुए अधिकारी व कर्मचारियों के साथ वार्ता की गई तथा सभी से कुशलक्षेम जानी। उन्होंने पेंशनर ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि एवं उपस्थित पेंशनरों को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि यह मंच हमेशा आपके लिए खुला रहेगा। समय–समय पर मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कर पर्वतीय व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएं। आप अभी सिर्फ विभागीय जिम्मेदारियों से सेवानिवृत हुए हैं। समाज में आपका अमूल योगदान है, आपकी सक्रिय भूमिका से देश की संप्रभुता को बनाए रखा है, जिससे देश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। कार्य की अधिकता से व्यक्तिगत त्याग कर अपने परिवार को समय नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल जमाना है इसमें पेंशनर सॉफ्ट टारगेट रहते हैं जिससे पेंशनरों द्वारा जमा की गई पूंजी साइबर फ्रॉड के निशाने में रहती है। इसीलिए साइबर जागरूकता बहुत जरूरी है। बढ़ती उम्र में रिस्पांस टाइम बढ़ता है और कार्य क्षमता में भी कमी आती है। इसीलिए, यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, दोपहिया वाहनों से यात्रा वर्जित रखें, पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाने से बचें। समय-समय पर अपना ओवरऑल हेल्थ चेकअप अवश्य कराएं। एसएसपी नैनीताल द्वारा साईबर जागरूकता के लिए सभी को रूल्स आफ इन्वेस्टमेंट के टिप्स दिए गए। सभी पेंशनरों से किसी भी म्युचुअल फंड, कॉर्पोरेट फंड और इन्वेस्टमेंट स्कीम व योजना से लाभान्वित होने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही संपर्क करने को कहा। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए किसी को भी अपनी बैंक खाता, आधार, पैन, ओटीपी या व्यक्तिगत डिटेल्स शेयर न करें। पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी को जनपद की साइबर टीम के माध्यम से पेंशनर्स के लिए एक साईबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक नैनीताल मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, रेवतार मठपाल पुलिस अधीक्षक संचार, एलडी पांडे अध्यक्ष विजय तिवारी महामंत्री, नवीन चंद्र जोशी उपाध्यक्ष गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड, हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक, विजय सिंह मेहता प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत जनपद के विभिन्न विभागों से आए पेंशनर्स अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING