नैनीताल
पूर्व मुख्य प्रमुख वनरक्षक बीडी सुयाल को डा. वाईपीएस पांगती पुरस्कार 2022 से सम्मानित
सीएन, नैनीताल। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य प्रमुख वनरक्षक बीडी सुयाल को डॉक्टर वाईपीएस पांगती पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। पुरस्कार की घोषणा 28अगस्त 2022 को प्रो. पांगती की पुण्यतिथि पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई थी। आज श्री सुयाल को उक्त पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। श्री सुयाल को शाल उड़ाकर, सम्मानपत्र एवम स्मृति चिन्ह भेट किया गया। श्री सुयाल ने सुयालबाड़ी से प्राइमरी शिक्षा ली तथा बाद में रामगढ़ से शिक्षा लेने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी तथा एमएससी किया तथा अब हल्द्वानी में रहते है।1986 में भारतीय वन सेवा आईएफएस में सफलता के बाद उन्हें हिमाचल कैडर मिला तथा पर्यावरण संरक्षण एवं जंगली जानवरों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान किया। श्री सुयाल को सम्मानित करने वालो में डॉक्टर वाईपीएस पांगती रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर बीएस कालाकोटी, एचएफआरआई शिमला के पूर्व निदेशक डॉक्टर एसएस सामंत, डॉक्टर जीसी जोशी, डॉक्टर एसडी तिवारी, डा. एनएस बनकोटी, महासचिव प्रो. ललित तिवारी शामिल रहे।