नैनीताल
वाह भाजपा की सरकार, कार्यक्रम करवाया, अब ठेकेदार को लटकाया, विधायक भी चुप
सीएन, नैनीताल। भाजपा के पदाधिकारियों ने 28 अगस्त को नैनीताल के शैले हॉल में में मोदी @20 कार्यक्रम का आयोजन कराया था। जिसमें खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की थी। कार्यक्रम को काफी भव्य रुप से मनाया गया था। लेकिन अब स्थानीय ठेकेदार को ही भुगतान के नाम पर लटकाया जा रहा है। ठेकेदार ने विद्युत व्यवस्था और टैंट का भुगतान नहीं होने का आरोप लगाया है। ठेकेदार वीरेंद्र सिंह मेहरा ने बताया कि वह लंबित भुगतान (1 लाख 60 हजार की रकम )को लेकर कई बार नगर के भाजपा के पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बात रख चुके हैं, क्योंकि उन्होंने ही मध्यस्थता कर ठेकेदारी के लिए काम का जिम्मा दिया था, लेकिन जब वह भुगतान मांग रहे हैं तो उन्हें लटकाया जा रहा है। अब कहते हैं कि भुगतान सरकार ही करेगी, कब करेगी इसका नहीं पता। विधायक नैनीताल भी चुप्पी साधे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही। कहा कि उन्होंने श्रमिकों को एडवांस भुगतान किए और अभी कुछ के भुगतान करने बाकी हैं। लेकिन रकम नहीं मिलने से उन्हें मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।