नैनीताल
सरोवर नगरी में सोमवार को मौसम का मिला जुला असर
सरोवर नगरी में सोमवार को मौसम का मिला जुला असर
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी में सोमवार को मौसम का मिला जुला असर देखने को मिला। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए थे। संभावना जताई जा रही थी कि बारिश होगी लेकिन 10 बजे बाद फिर हल्की धूप के दर्शन होनेलगे, धूप-छांव का यह खेल चलता रहा उसके बाद पहाडियों से हल्का कोहरा उठने लगा जिससे ठंड और अधिक तेज हो गई। स्थानीय लोगों के साथ ही नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे सैलानियों को भी बदले मौसम की वजह से दो चार होना पड़ा। नगर में गर्म कपड़ों के लिए प्रसिद्ध तिब्बती व भोटिया माला बाजार में भी दिनभर गर्म कपड़ों की खूब ब्रिकी हुई। मौसम सामान्य होने के बाद नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने नैनी झील में नौका विहार का तो आनंद लिया ही इसके अलावा उन्होंने दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण किया। नैनीताल से पर्यटकों की वापसी होने लगी वहीं पर्यटक केव गार्डन पहुंचे जहां उन्होंने करीब आधा दर्जन गुफाओं के दीदार किए। इन सबके अलावा गोविन्द बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में पर्यटकों ने सैर की। इसके अलावा बारापत्थर, हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, सरिताताल, हनुमानगढ़ी, टिफिनटाप समेत अन्य दर्शनीय स्थलों में भी अन्य दिनों की तुलना में कम सैलानी देखे गए। नैनीताल में ठंड के बाद भी इन दिनों पर्यटकों की आमद से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी कारोबारी व्यस्त हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 15 तथा न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।