नैनीताल
नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाल उमेश मलिक ने कार्यभार ग्रहण किया
सीएन,नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाल उमेश मलिक ने रविवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह 2002 के बैच है। उनकी पहली पोस्टिंग नैनीताल में रही, 2016 में इंस्पेक्टर बने। किच्छा, पंतनगर में बतौर कोतवाल कार्यभार संभाला। उमेश मालिक ने बताया की शहर में जाम को नियंत्रण किया जाएगा, इसके अलावा मुख्य फोकस नशे पर रोकथाम लगाकर नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सुनसान जगह पर गश्त बढ़ाई जाएगी। पर्यटन कारोबार को बेहतर बनाया जाएगा। बाहरी क्षेत्र से शहर में पहुंच रहे लोगों पर नशे पर लगाम लगाने को लेकर टीम गठित कर अभियान चलाया जाएगा। नशे के प्रति लोगों को जागरूक, चोरियों पर लगाम लगाया जाएगा। इस दौरान दीपक सिंह कार्की, बीएस मेहता, शहीद अली समेत अन्य लोग मौजूद रहें।