नैनीताल
नैनीताल के राजमहल कंपाउंड में चला विकास प्राधिकरण का हथोड़ा
नैनीताल के राजमहल कंपाउंड में चला विकास प्राधिकरण का हथोड़ा
सीएन, नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित राजमहल कंपाउंड में जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध भवनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम एक दर्जन से अधिक मजदूरों को लेकर ताजमहल कंपाउंड पहुंची। वहां पर मजदूरों ने अवैध भवन की चौथी मंजिल को तोड़ना शुरू कर दिया था। प्राधिकरण की टीम के साथ वहां रहे लोगों की तीखी नोकझोंक भी हुई। उन्होंने प्राधिकरण की टीम से कहा कि पहले नीचे से तोड़ना शुरू करें उसके बाद हम लोग खुद ही हट जाएंगे। जिसके बाद कोतवाली से महिला कांस्टेबलों को बुलाया गया। उसके बाद महिला कांस्टेबलों ने महिलाओं को समझा कर उनको वहां से हटाया तब जाकर मामला शांत हुआ। मौके पर प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय भी पहुंचे। महिलाओं ने सचिव उपाध्याय से भी कार्रवाई रोकने की मांग की लेकिन वह नहीं माने। उपाध्याय ने बताया की चौथी मंजिल के बाद भवन को धीरे धीरे पूरा तोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया इसके बाद आसपास के जितने भी अवैध भवन बने हैं सभी को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया जाएगा। मौके पर प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान, सीएम साह, हेम उपाध्याय, चंद्रमोहन शाह, पूरन तिवारी, हुसैन, महेश जोशी सहित कोतवाल प्रीतम सिंह, एसआई दीपक बिष्ट सहित पुलिस बल मौजूद था।