नैनीताल
थर्टी फर्स्ट तथा नव वर्ष जश्न की तैयारी के बीच नैनीताल पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एल्कोमीटर से ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान, 13 के चालान, 04 गिरफ्तार तथा 05 वाहन सीज
सीएन, नैनीताल। आज 31 फर्स्ट तथा नव वर्ष के जश्न को शानदार और सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए नैनीताल पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा सेलिब्रेशन के दौरान आने वाले सैलानियों तथा आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल को ड्यूटी पर लगाया गया है। बल्कि उनके द्वारा स्वयं स्थिति की मॉनिटरिंग कर लगातार निर्देश दिए जा रहे है। मॉल रोड पर सैलानियों तथा आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत अमेरिकन सिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त की जा रही है। ऐसे होटल, रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट या क्लब जिनमें बड़े इवेंट आयोजित होने वाले हो की सूचना 31 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक अपने थाना व चौकी प्रभारी को अवगत कराएंगे। मुख्य स्थानों में बीडीएस तथा एटीएस की टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। सभी प्रभारियों द्वारा फील्ड में उतरकर अपने अपने क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है। ड्रोन के माध्यम से भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। एल्कोमीटर से जांच कर ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए 13 वाहनों के चालान, 05 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही, तथा 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया। नैनीताल पुलिस ने कहा है कि पुलिस सुरक्षा तथा सहायता हेतु तत्पर है, पुलिस कार्यवाही के दौरान सहयोग करें।
































