नैनीताल
वीरभट्टी पुल के पास पाइप बिखरने से साढ़े चार घंटे तक यातायात रहा बाधित
वीरभट्टी पुल के पास पाइप बिखरने से साढ़े चार घंटे तक यातायात रहा बाधित
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। ज्योलीकोट कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग में आज मंगलवार प्रातः पांच बजे वीरभट्टी पुल से पहले पाइप लदे ओवरलोड ट्रक यूके 04-सीए-9917 के पिछले हिस्से का डाला अचानक खुल गया जिससे कि पाइप बिखर कर पीछे की ओर खिसक गए और ट्रक का अगला हिस्सा ऊपर की ओर उठ गया। जिससे तकरीबन साढ़े चार घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ और ठप्प रहा। उक्त वाहन पाइप लेकर हल्द्वानी से अल्मोडा की ओर जा रहा था। संकरी जगह होने से वीरभट्टी में दोनों ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लगी रही। उल्लेखनीय है कि प्रातः काल उतराखंड के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में यात्री और भार वाहन आवागमन करते है। कुछ समय पश्चात ज्योलीकोट से स्थानीय पुलिस द्वारा यात्री वाहनों को वाया नैनीताल से भेजा गया जबकि भवाली की ओर से आने वाहनों को वाया भीमताल भेजा गया। हालांकि भार वाहन फंसे रहे। प्रातः साढ़े 9 बजे यातायात सुचारू हो गया।
