नैनीताल
उजाला भवाली में 13 अगस्त को सीआईसीएल पर होगी गोष्ठी
सीएन, नैनीताल। उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली में कानून के साथ संघर्ष में बच्चों पर स्तरीय परामर्श (सीआईसीएल) रोकथाम, पुनर्स्थापनात्मक न्याय, विचलन और हिरासत के विकल्प के विषय पर 13 अगस्त (रविवार) को प्रातः 9ः00 बजे से उजाला भवाली में अकादमी स्थित ऑडिटोरियम में कॉन्फ्रेन्स काआयोजन किया जायेगा।जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति एवं न्यायामूर्तिगण, अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन,पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड, सहित राज्य के विभिन्न जिलों के जिला न्यायाधीशगण एवं अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायाधीशगण तथा अन्य विभागीय अधिकारियों सहित लगभग 120 से अधिक अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे।
