नैनीताल
उत्तराखंड : प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर, गांव के सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई
उत्तराखंड : प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर, गांव के सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड के होनहार युवा आज सरकारी गैर सरकारी क्षेत्रों के साथ ही कई निजी प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत होकर जहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं कुछ युवा प्रतिष्ठित परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर उच्च मुकाम हासिल कर रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको नैनीताल जिले के प्रवीण सिंह जीना से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने ग्रामीण बैंक मे मैनेजर का पद हासिल किया है। बता दें नैनीताल जिले के ज्योलिकोट क्षेत्र के चोपड़ा गांव के प्रवीण सिंह जीना का चयन ग्रामीण बैंक के मैनेजर पद पर हुआ है जिसके चलते उनके परिजनों में खुशी का माहौल बरकरार है। दरअसल प्रवीण सिंह ने सरकारी विद्यालय से अपनी शिक्षा प्राप्त की है जिसमें उन्होंने 12 वीं की पढ़ाई शहीद हीरा बल्लभ राजकीय इंटर कॉलेज ज्योलीकोट से वर्ष 2014 में उत्तीर्ण की है। जिसके बाद उन्होंने हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज से बीए की शिक्षा ग्रहण की। इतना ही नहीं बल्कि प्रवीण वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सरकारी बैंक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अब उनका चयन ग्रामीण बैंक के मैनेजर पद पर हुआ है। प्रवीण की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।