दुर्घटना
पौड़ी बस हादसे में अब तक 25 लोगों के मरने की खबर
सीएन, पौड़ी। एक बार फिर उत्तराखंड में दर्दनाक बस हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाने की खबर है बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा भी और बढ़ सकता है। राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। बता दें कि मंगलवार को सांयकाल पौड़ी जिले में लालढांग से काड़ातल्ला जा रही बारातियों से भरी एक बस बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास लगभग 400 मीटर नीचे नयार नदी में जा गिरी। बताया जा रहा हैं कि हादसे के दौरान बस में करीब 45 से अधिक लोगों के सवार थे। हादसे के बाद बस में सवार कुछ लोग किसी तरह सड़क तक पहुंचे और मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी. वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य शुरू किया है। रात बचाव कार्य लगातार जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभी तक 25 शवों को निकाला है. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. क्योंकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.इस हादसे में अब तक 25 लोगों के मरने की खबर है।वहीं प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने घटना की सूचना के बाद सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और डीएम पौड़ी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार को सीएम ने घटनास्थल का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।