Connect with us

रुद्रप्रयाग

उत्सव डोली गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मद्महेश्वर रवाना, श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 मई को खुलेंगे

उत्सव डोली पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मद्महेश्वर रवाना, श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 मई को खुलेंगे
सीएन, उखीमठ/रूद्रप्रयाग। श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली नये अनाज का भोग लगने के बाद  विधि-विधान से पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित  हुई।रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में पुजारी बागेश लिंग ने पूजा अर्चना संपन्न की।आज 20 मई शनिवार को प्रात: 7.30 बजे  द्वितीय केदार बाबा मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली अन्य देवडोलियों के साथ श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री मद्महेश्वर धाम प्रस्थान किया‌ विभिन्न स्थानों पर भक्तों को दर्शन देते हुए प्रथम पड़ाव रांसी पहुंचेगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय तथा मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि श्री मद्महेश्वर यात्रा की तैयारियों हेतु निर्देश दिये गये हैं। मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह के मद्महेश्वर  यात्रा की  तैयारियों के आदेश के बाद मंदिर समिति का अग्रिम दल श्री मद्महेश्वर मंदिर यात्रा तैयारियों में जुटा  हुआ है।आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में में श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली के मंदिर परिसर में विराजमान होने के अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, शिवसिंह रावत, देवानंद गैरोला, पुजारी शिवशंकर लिंग, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी/ देवरा  प्रभारी  रमेश नेगी, प्रेम सिंह रावत,  डोली प्रभारी दीपक पंवार, वीरेश्वर भट्ट आदि मौजूद रहे।  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज  20 मई को श्री मद्महेश्वर जी की डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्रथम पड़ाव श्री राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी।21 मई रविवार को बाबा की उत्सव डोली गोंडार गांव  प्रवास हेतु पहुंचेगी। 22 मई प्रात: गोंडार से उत्सव डोली श्री मद्महेश्वर पहुंचेगी तथा पूर्वाह्न को श्री मद्महेश्वर जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

More in रुद्रप्रयाग

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING