रुद्रप्रयाग
केदारनाथ जाने वालों यात्री बीच रास्ते में रोके गए, बर्फबारी के बीच सरकार ने लिया ये फैसला
केदारनाथ जाने वालों यात्री बीच रास्ते में रोके गए, बर्फबारी के बीच सरकार ने लिया ये फैसला
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से एक और मैदानी इलाकों में ठंड पड़ने लगी है, तो वहीं दूसरी ओर चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को भी इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और बर्फबारी का असर चारधाम यात्रापर पड़ा है। खबर है कि भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 मई तक रोक दी है। इस बात की जानकारी रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन कल 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा। बताया गया है कि ऋषिकेश स्थित रजिस्ट्रेशन केंद्र में सिर्फ बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए ही रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि पहले भी मौसम खराब होने के कारण 30 अप्रैल तक के लिए रजिस्ट्रेशन रुके हुए थे। उधर, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ में खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल और सांस की समस्या वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। 11 हजार फीट की ऊंचाई पर आने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक देश-विदेश से 16 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया से शुरू हुई थी। गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों को 22 अप्रैल को खोला गया था। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे। जबकि बद्रीनाथ मंदिर 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुला था।