उधम सिंह नगर
प्रेमी से मिलने की बैचेनी में घर की महिला ने ही कर दिया डकैती कांड, पुलिस का खुलासा
प्रेमी से मिलने की बैचेनी में घर की महिला ने ही कर दिया डकैती कांड, पुलिस का खुलासा
सीएन, किच्छा। परिवार के 10 सदस्यों को चार दिन पूर्व बेहोश कर घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। प्रेम-प्रसंग के चलते घर की महिला ने ही परिजनों और मेहमानों को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर रात को प्रेमी से मिलने की योजना बनाई थी। इस दौरान महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर चोरी दर्शाने तथा परिजनों को गुमराह करने के लिए घर में रखी नगदी तथा गहने भी चोरी कर लिए थे। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया। ज्ञात हो कि 24 जुलाई की सुबह कोतवाली अंतर्गत कोलकाता चौकी क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासी लाभ सिंह के परिवार के 10 सदस्यों को बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की घटना होने की पुलिस को सूचना मिली थी। ग्रामीणों के अनुसार सुबह जब पड़ोसी लाभ सिंह के घर पहुंचे तो परिवार के सभी सदस्य बेहोशी की हालत में गहरी नींद में सो रहे थे। ग्रामीणों द्वारा बेहोशी की हालत में एंबुलेंस के माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों एवं अर्ध बेहोशी की हालत में परिजनों के अनुसार रात्रि से सो रहे परिवार के सदस्य अगले दिन दोपहर तक भी गहरी नींद में सोते रहे। अन्य परिजनों ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते अचानक घर के सदस्य और घर में आए मेहमान गहरी नींद में चले गए तथा अज्ञात लोगों ने घर में रखी करीब 8000 रुपये एवं सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की तो पूरा मामला खुलता चला गया। पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम भगवानपुर निवासी अमरजीत सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर का ग्राम निवासी पड़ोसी अमन सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है तथा अमन सिंह को पता था कि 24 जुलाई को सुखविंदर कौर का पति अमृतसर गया हुआ है। पति के बाहर होने की जानकारी के बाद प्रेमी अमन सिंह और प्रेमिका सुखविंदर कौर ने घर पर सारी रात मिलने की योजना बनाई, लेकिन सुखविंदर कौर ने घर पर परिवार के सदस्य तथा मेहमान होने की बात कही। योजना के तहत दोनों आरोपियों ने परिवार के सभी सदस्यों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश करने की साजिश रची। योजना के तहत सुखविंदर कौर ने घर पर मौजूद सभी लोगों को बेहोशी की दवा खिलाकर गहरी नींद में सुला दिया, ताकि उन दोनों को कोई देख ना सके। साजिश के तहत दोनों ने परिवार तथा गांव वालों को गुमराह करने के उद्देश्य से घर में रखे गहने तथा नगदी चोरी कर ली, ताकि किसी को भी उन पर शक ना हो और ऐसा प्रतीत हो कि अज्ञात लोगों ने सभी को बेहोश करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि शक होने के बाद पुलिस ने जब सुखविंदर कौर तथा उसके प्रेमी अमन सिंह से पूछताछ की तो पूरे मामले से परदा उठता चला गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी हुए सोने चांदी के गहने तथा नगदी बरामद कर ली। फिलहाल पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।