Connect with us

शिक्षा

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 38 वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 11 वरिष्ठ नागरिकों ने भी प्राप्त की उपाधि

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 38 वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 11 वरिष्ठ नागरिकों ने प्राप्त की उपाधि
सीएन, देहरादून/नैनीताल।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 38 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया है। दीक्षांत समारोह में 11 वरिष्ठ नागरिकों को भी उपाधि प्रदान की गई। वरिष्ठ नागरिकों जागेश चन्द्र, डॉ. अजय शर्मा, अवनीश सक्सेना ने प्रथम श्रेणी में  एमए ज्योतिष की उपाधि प्राप्त की। इसके अलावा शारीरिक चुनौतियों को दरकिनार करते हुए अमित सिंह नेगी ने प्रथम श्रेणी में मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क उपाधि की प्राप्त की। देहरादून स्थित क्षेत्रीय केन्द्र पर आयोजित समारोह में कुल 155 शिक्षार्थियों ने उपाधि प्राप्त की। 76 वर्षीय जागेश चन्द्र ने प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री ज्योतिष में उपाधि प्राप्त की। जागेश चन्द्र सिंचाई विभाग के पूर्व अधिकारी रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा उम्र के बंधनों से मुक्त है जिसके लिए इग्नू एक बेहतर विकल्प है। ज्योतिष में विशेष रूचि रखने के कारण उन्होंने यह स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है। इग्नू के 38 वें दीक्षांत समारोह में कुल उपाधि धारकों की संख्या 313770 है जिनमे 3478 उपाधि धारक क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के हैं। सभी शिक्षार्थियों की डिग्री डीजी लॉकर में भी उपलब्ध होंगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने मुख्यालय सहित देशभर के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर अपना 38वां दीक्षांत समारोह मनाया। मुख्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र प्रधान शिक्षा मंत्री, भारत सरकार थे। उन्होंने सभी उपाधि धारक को भविष्य में निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून पर भी दीक्षांत समारोह मनाया गया जिसकी मुख्य अतिथि दून विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल थीं। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने सभी उपाधिधारकों को बधाई दी एवं शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इग्नू की बढ़ती लोकप्रियता इसकी गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का द्योतक है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कार्यक्रमों में अपेक्षित बदलाव पर इग्नू की अग्रणी भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी दृष्टिकोण के अनुसार भविष्य में हमारी संपूर्ण शिक्षा प्रणाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप संचालित होगी जो कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने क्षेत्रीय केन्द्र देहरादून की मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों का आभार व्यक्त  किया एवं क्षेत्रीय केन्द्र की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देहरादून के 3478 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 06 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी डिग्री प्राप्त कर रहे हैं। यह इस बात को दर्शाता है कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देहरादून द्वारा प्रदान की जा रही शैक्षिक सेवाओं का इग्नू के विद्यार्थियों पर अनुकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने बताया कि इग्नू निकट भविष्य में अपने अध्ययन केन्द्रों में वृद्धि के लिए प्रयासरत है ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थी भी इग्नू के कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें। इसी क्रम में हरिद्वार में रुड़की, चमोली में कर्णप्रयाग एवं थराली-तलवाड़ी, उत्तरकाशी में बड़कोट, उधमसिंह नगर में खटीमा, नैनीताल में रामनगर एवं अल्मोड़ा में रानीखेत में भी नये अध्ययन केंद्र खोलने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव कुमार, सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देहरादून ने किया।  इस अवसर पर संदीप कुमार, सहायक कुलसचिव इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देहरादून ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में इग्नू अध्ययन केन्द्रों के समन्वयक, सहायक समन्वयक एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आमंत्रित शिक्षाविद् एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आये हुए प्रतिनिधि, इग्नू के अधिकारी एवं कर्मचारी, डॉण् रंजन कुमार अपर निदेशक, डॉ. जगदम्बां प्रसाद सहायक क्षेत्रीय निदेशक, राकेश चन्द्र नौनी अनुभाग अधिकारी, आशुतोष रावत, राखी अग्रवाल, निशांत शर्मा, रविन्द्र सिंह, अनिता ममगाई, दीप प्रसाद, संतोष वर्मा, सुरेश सिंह, रितु सैनी, निधि राणा, प्रदीप पाल, चैन सिहं इग्नू केंद्र डीएसबी नैनीताल मौजूद रहे।

More in शिक्षा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING