शिक्षा
यूजीसी पूर्व निदेशक डॉ डीपी सिंह और रंग कर्मी ललित तिवारी को मानद उपाधि से किया सम्मानित
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विवि क 19 वें दीक्षांत समारोह में कला-रंगमंच के क्षेत्र में राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले महाभारत टीवी सीरियल में संजय का अभिनय करने वाले अभिनेता ललित तिवारी को डी-लिट और शिक्षा शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से विभूषित किया गया। समारोह में सम्मानित एमएससी में स्वर्ण पदक पाने वाली छात्रा आयुषी राय का कहना है उन्हें बचपन से ही शिक्षक बनने का शौक था और खेलों में भी शिक्षिका बनती थी। अब अपने बचपन के सपने को साकार करने का समय आया है। वो पीएचडी करने के बाद शिक्षिका बनना चाहती है।बी एड में स्वर्ण पदक जीतने के बाद छात्रा पूनम सुयाल बताती है की उनकी मेहनत आज रंग लाई है। उनका सपना शिक्षा अधिकारी बनने का है। उनकी सफलता के पिछे माता पिता और गुरुजनों के साथ साथ कालेज का है। पूनम ने बताया गरीब परिवार से होने के बावजूद भी उनके परिजनों ने कभी पढ़ाई में रुकावट नहीं आने दी। अब उनका सपना शिक्षक बनने का है ताकि गरीब तबके के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे सके। संस्कृत में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले दीपक पाठक बताते हैं उनकी सफलता का श्रेय उनकी शिक्षकों को जाता है। उनके शिक्षकों की मेहनत के बदौलत आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है दीपक ने बताया वह अपनी संस्कृति को बचाने संस्कृति को देश-विदेश तक पहुंचाने। भारतीय संस्कृति के तहत कर्मकांड को विश्व के हर देश हर शहर तक पहुंचाने और भारतीय धर्म का प्रचार, धार्मिकता की भावना को बढ़ाने और लोगों में सकारात्मक सोच जागृत किया जाने के लिए कार्य करेंगे।