शिक्षा
प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति बने
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के जंतु विज्ञान विभाग के प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का कुलपति बनाया गया है। कुलाधिपति राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह ने उनको इस पद पर नियुक्ति सम्बन्धी आदेश जारी कर दिए हैं। राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति पद के कार्य दायित्वों हेतु अन्तरिम व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व आदेश संख्या ई3046 / जीएस (शिक्षा) /सी16-1/2020, 30 जून, 2023 को अतिक्रमित करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 की धारा-10 (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के अधीन प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, प्रोफेसर एण्ड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अग्रेत्तर आदेश जो भी पहले हो तक के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का कुलपति नियुक्त किया जाता है। मालूम हो कि प्रो. बिष्ट मणिपुर, उड़ीसा सहित विभिन्न राज्यों के विवि व महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वह फिलीपींस सहित कई विदेशी विश्वविद्यालय ों में विजिटिंग प्रोफेसर बतौर कार्य कर चुके है। उनके कुलपति नियुक्त होने पर कुमाऊं विवि के शिक्षकों व छात्रों. छात्राओं ने खुशी जाहिर की है।