शिक्षा
प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट अल्मोड़ा एसएसजे विवि के कुलपति बनने पर कूटा नैनीताल ने बधाई दी
सीएन, नैनीताल। प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट अल्मोड़ा एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति बनने पर कूटा नैनीताल ने बधाई दी है। । 1989 के डीएस बी से जंतु विज्ञान विभाग से एमएससी करने के बाद डीएसबी से पीएचडी की तथा बायोटेक में उत्कृष्ट शोध किया। जंतु विज्ञान विभाग डीएसबी कुमाऊं विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष तथा बायोसाइंस विभाग के संकायाध्यक्ष है। प्रो. सतपाल डीएससी सहित कई देशों की यात्रा कर चुके है तथा पूर्व में आईक्यूएसी निदेशक तथा परीक्षा नियंत्रक एवं रुसा कोर्डिनेटर रह चुके है। प्रो. बिष्ट काम के दक्ष है तथा मधु वाणी के धनी है। प्रो. सतपाल के कुलपति बनने पर कुमाऊं यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ कूटा ने उन्हें बधाई दी है तथा उज्वल भविष्य की कामना की है। कूटा की तरफ से प्रो. ललित तिवारी, डॉक्टर विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर दीपिका गोस्वामी, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर दीपाक्षी जोशी, डॉक्टर पैनी जोशी, डॉक्टर अनिल बिष्ट, डॉक्टर उमंग सैनी, डॉक्टर सीमा चौहान, डॉक्टर दीपिका पंत, डॉक्टर रितेश साह, डॉक्टर युगल जोशी, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।