Connect with us

शिक्षा

सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा को मिली तीन और फैकल्टी, दी मंजूरी

सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा को मिली तीन और फैकल्टी, दी मंजूरी
सीएन, देहरादून।
उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं ताकि मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी दूर हो सके। साथ ही मेडिकल कोर्स कर रहे छात्र.छात्राओं की पढ़ाई भी सुचारू चल सके। इसी कड़ी में अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज में तीन और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती को राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। र्थोपेडिक्स कम्युनिटी मेडिसिन और एनेस्थियोलॉजी विभाग के लिए नई फैकल्टी मिलने के बाद मेडिकल का कोर्स कर रहे छात्र.छात्राओं की पढ़ाई भी सुचारू हो सकेगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज में संकाय सदस्यों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने संविदा के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति का फैसला लिया है। इसमें मेडिकल कॉलेज के लिए विभिन्न फैकल्टी में कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्ति दी जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्वेदिक एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के लिए कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉक्टर कुम्भा गोपी, ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के लिये डॉक्टर नितिन कुमार और एनेस्थीसिया विभाग में डॉक्टर रोहित तिवारी की तैनाती की गई है।

More in शिक्षा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING