मनोरंजन
हिमाद्रि प्रोडक्शन द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म बाला गोरिया का ट्रेलर रिलीज़
सीएन, नैनीताल। न्यायकारी देवता की महिमा पर आधारित हिमाद्रि प्रोडक्शन द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म “बाला गोरिया” का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है। कुछ माह पूर्व इस फिल्म की पूरी यूनिट उत्तराखंड महापरिषद, लखनऊ पधारी थी, जहाँ परंपरागत रीति से फिल्म का श्रीगणेश उत्तराखंड महापरिषद के पावन मंच से किया गया। यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि देवभूमि की आस्था, संस्कृति और न्यायकारी देवता की परंपरा को समर्पित यह महत्वपूर्ण फिल्म यहीं से शुभारंभ हुई। फिल्म “बाला गोरिया” शीघ्र ही एक प्रतिष्ठित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करेगी, बल्कि उत्तराखंड की लोकआस्था, सांस्कृतिक विरासत और देवपरंपराओं को व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।



























