उत्तरकाशी
मांगली सेरा में पर्यावरण वाटिका में रोपे गए रुद्राक्ष के 50 पौधे
मांगली सेरा में पर्यावरण वाटिका में रोपे गए रुद्राक्ष के 50 पौधे
सीएन, उत्तरकाशी। रुद्राक्ष पौधरोपण मुहिम के तहत गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मांगली सेरा में पर्यावरण वाटिका में रुद्राक्ष के 50 पौधे रोपे गए। इधर उत्तरकाशी में माँ गंगा के तट पर जोशियाड़ा में भी 300 रुद्राक्ष के पौधों के साथ रुद्राक्ष वाटिका लहलहाने लगी है। उत्तरकाशी में इस पुनीत कार्य को गँगा विचार मंच के प्रांत संयोजक के नेतृत्व में उत्तरकाशी में माँ गंगा के तट पर विभिन्न स्थानों पर वर्ष 2022 में 8000 रुद्राक्ष की पौध का सफल रोपण किया गया। गँगा स्वच्छता व पर्यावरण से जुड़े गंगा विचार मंच के प्रयासों से गँगा तट पर जोशियाड़ा व हीना में जल विधुत निगम के सहयोग से रुद्राक्ष वाटिकाओं का निर्माण किया गया।। वाटिकाओं में रुद्राक्ष के 400 रुद्राक्ष पौध का सफल रोपण हुआ था जो आज सफलता के साथ लहलहा रहे हैं। आपको बताते चलें कि गंगा विचार मंच ने रुद्राक्ष की पौध को उन्ही संस्थाओं व विभागों के परिसर में लगाया है जिन्होंने इनके संरक्षण व संवर्धन की जिम्मेदारी ली थी। इस कार्य मे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी ने 400 रुद्राक्ष के पौध, जल विद्युत निगम जोशियाड़ा वा मनेरी ने 1000 पौध, सीमा सड़क संगठन ने 200 रुद्राक्ष पौध, आईटीबीपी महिडण्डा ने 600 रुद्राक्ष पौध, आईटीबीपी मातलि ने 100 रुद्राक्ष पौध, पुलिस अधीक्षक ने 150 रुद्राक्ष पौध का अपने अपने परिसरों में सफल रोपण किया है। इधर रुद्राक्ष के रोपण कार्य को आगे बढ़ाते हुए गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड ने गंगा विचार मंच के गजेंद्र सिंह बिष्ट, रामेंद्र सिंह, सोमेंद्र सिंह, अजय बिष्ट, रोहित, संजय, सूरज आदि गंगा प्रहरियों ने मांगली सेरा में 50 रुद्राक्ष रोपण किया। आपको बताते चलें की उत्तरकाशी में मां गंगा जी के तटों पर रुद्राक्ष पौध रोपण के इस पुनीत कार्य के में गंगा विचार मंच का सहयोग जल विधुत निगम के अधिशासी अभियंता अमन बिष्ट, अधिशासी अभियंता महावीर सिंह नाथ, एनआईएम के प्रिंसिपल रहे कर्नल अमित बिष्ट, जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक श्री अर्पण यदुवंशी, सीमा सड़क संगठन के कमांडर श्री राजेश राय, आईटीबीपी के कमांडेंट श्री सुनील कुमार जी द्वारा किया गया। गौरतलब है कि गंगा विचार मंच को रुद्राक्ष की पौध परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि जी ने उपलब्ध कराए। परमार्थ निकेतन स्वामी चिदानंद मुनि जी की तरफ से गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट के साथ साथ इन सब अधिकारियों को गँगा गौरव से भी सम्मानित किया।