Connect with us

स्वास्थ्य

मंदिर में रायता खाने के बाद 17 लोगों की तबीयत बिगड़ी

सीएन, बागेश्वर। गरुड़ के सिल्ली गांव में रायता खााने के बाद 17 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. जिसके बाद सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया. जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने एक मंदिर में भंडारे के दौरान रायता खाया था. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती मरीज अखिल जोशी ने बताया कि शुक्रवार यानी 22 मार्च को मंदिर में भंडारा चल रहा था. इस दौरान लोगों ने रायता आदि का सेवन किया, लेकिन भंडारा खाने के बाद सिल्ली गांव के कुछ लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी के साथ पेट दर्द की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते ही एक के एक बाद 17 लोगों की तबीयत खराब हो गई. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं, घबराए ग्रामीणों ने तत्काल पीड़ित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती किया. जहां उपचार के बाद पीड़ित लोगों की हालत में सुधार हो रहा है. इधर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 17 मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए. सभी को ड्रिप चढ़ाई गई है. फिलहाल, सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING