उत्तरकाशी
डीएम ने उत्तरकाशी जिला अस्पताल में संचालित कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण
सीएन, उत्तरकाशी। स्वास्थ्य के प्रति बेहद गम्भीर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए संचालित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा उपस्थित कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि बीते दिनों जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में गर्भवती महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण एवं उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने तथा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए थे।
तथा कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 7417162869 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित आनी वाली शिकायतों एवं समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाय। साथ ही आने वाली समस्याओं एवं शिकायतों का रजिस्टर में अकंन कराना सुनिश्चित करें।