नैनीताल
जिलाधिकारी ने जनपद में नशा मुक्ति भारत अभियान 2.0 के तहत दिये दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने जनपद में नशा मुक्ति भारत अभियान 2.0 के तहत दिये दिशा-निर्देश
सीएन, भीमताल/नैनीताल। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि नशा मुक्ति भारत अभियान 2.0 के अन्तर्गत जनपद के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में जन-जागरूक कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद नैनीताल का चयन हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि नशा मुक्ति भारत अभियान 2.0’’ के अन्तर्गत समस्त जागरूकता वाले कार्यक्रमों को समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तर में सम्पादित किया जायेगा। डॉ. तिवारी ने बताया कि जनपद स्तर पर कार्यक्रम को प्रभावी बनाये जाने हेतु मनोवैज्ञानिक कोऑडिनेटर कोमल शर्मा को नामित किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में नशा मुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत विकास खण्डवार प्रशिक्षण, कार्यशाला आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग से समन्यव स्थापित कर विकास खण्ड के एक-दो स्थान पर नजदीकी विद्यालयों के एन्टी ड्रग्स टीम एंव अन्य जनमानस की उपस्थिति में जनजागरूकता कार्यक्रम में नुक्कड नाटक प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी एंव मनोवैज्ञानिक कोऑडिनेटर को निर्देश दिये है कि कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी से समन्यवय स्थापित कर आगामी माह अप्रैल में कार्यक्रम पूर्ण कराना भी सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नामित कोऑडिनेटर एवं अन्य विभागों को भी सम्मिलित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।