नैनीताल
हार्ट के मरीजों को अब हल्द्वानी से बाहर भटकने की जरूरत नहीं! सेवाएं शुरू
हार्ट के मरीजों को अब हल्द्वानी से बाहर भटकने की जरूरत नहीं! सेवाएं शुरू
सीएन, हल्द्वानी। अगर आप हार्ट के मरीज है तो आपको अब बड़े शहरों में भटकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हल्द्वानी में अब जटिल से जटिल ऑपरेशन भी संभव है। आस्ट्रेलिया से हार्ट विशेषज्ञ व केजीएमसी लखनऊ अस्पताल में विशेषज्ञ भी रहे डॉ. सुधीर राठौर मुखानी स्थित सांई हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे है। डॉ सुधीर राठौर अलग अलग विधि से हार्ट की सर्जरी करने में जाने-माने अनुभवी चिकित्सक होने के साथ ही वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े हार्ट इंस्टिट्यूट में कार्य कर रहे हैं आज एक प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. राठौर ने बताया कि अब वह हल्द्वानी के सांई अस्पताल में महीने में दो-तीन दिन यहां आएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो मरीजों की हार्ट सर्जरी करेंगे। उन्होंने हार्ट से संबंधित लक्षणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कोरोनाकाल के बाद युवाओं में हार्ट की समस्या बढ़ी है। जो अनियमित खानपान, व्यायाम न करना, तली भूनी चीजों का ज्यादा उपयोग करना प्रमुख कारण हैं। वहीं सांई अस्पताल के विशेषज्ञ डाॅ प्रमोद जोशी ने बताया कि बस्पताल में आज जो दो सर्जरी हुई है। दोनों का जटिल से जटिल ऑपरेशन किया गया है। खास बात यह है कि इनमें से एक मरीज को आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी दी गई है। जिसकी सभी ने जमकर सराहना की।