Connect with us

राजनीति

शुरुआती रुझानों में यूपी और उत्तराखंड में भाजपा को बहुमत मिला

उत्तराखंड के 70 सीटों का रुझान, बीजेपी 45 और कांग्रेस 22 सीटों पर आगे
बाजपुर से कांग्रेस के यशपाल आर्य व लालकुंआ से कांग्रेस के हरीश रावत पीछे
सीएन, देहरादून।
यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल का जवाब कुछ ही देर में मिलने जा रहा है। आज देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं। इन राज्यों में वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में यूपी और उत्तराखंड में भाजपा को बहुमत मिल गया है। पंजाब के रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है। गोवा में भाजपा 18, कांग्रेस 13, टीएमसी 5, अन्य चार सीटों पर आगे हैं। उत्तराखंड के रुझानों में भाजपा 43, कांग्रेस 23 और अन्य चार सीटों पर आगे हैं। यूपी के रुझानों में भाजपा 240 सीट, सपा 108, कांग्रेस 6 और बसपा पांच सीटों पर आगे हैं। मणिपुर में भाजपा 23, कांग्रेस 13, एनपीपी 11 और अन्य 13 सीटों पर आगे हैं। पंजाब के रुझानों में आप को बहुमत मिला। आप 83, कांग्रेस 18, अकाली दल 9 और भाजपा 5 सीट पर आगे हैं। उत्तराखंड के 70 सीटों का रुझान, बीजेपी 45 और कांग्रेस 22 सीटों पर आगे। नरेंद्र नगर से बीजेपी के सुबोध उनियाल आगे, गंगोत्री से आप के अजय कोठियाल पीछे, खटीमा से बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी आगे, किच्छा से कांग्रेस के तिलक राज बहर आगे, गदरपुर से बीजेपी के अरविंद पांडेय आगे, बाजपुर से कांग्रेस के यशपाल आर्य पीछे, कालादुंगी के बंशीधर भगत आगे, हल्द्वानी से कांग्रे के सुमित हृदयेश पीछे, लालकुंआ से कांग्रेस के हरीश रावत पीछे, सोमेश्वर से बीजेपी रेखा आर्य आगे, रानीखेत से कांग्रेस के करन महारा पीछे, डीडीहाट से बीजेपी के बिशन सिंह पीछे, कोटद्वार से बीजेपी के रीतू खंडूरी आगे, लैंसडाउन से कांग्रेस के अनुकृति रावत पीछे, चौबट्टखाल से बीजेपी के सतपाल महाराज आगे, श्रीनगर से कांग्रेस के गणेश गोदियाल आगे, हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस की अनुपमा रावत पीछे, मंगलौर से कांग्रेस की काजी निजामुद्दीन पीछे, खानपुर से बीजेपी की देवयानी सिंह पीछे, हरिद्वार से बीजेपी के मदन कौशिक आगे, ऋषिकेश से बीजेपी के प्रेमचंद अग्रवाल आगे, मसूरी से बीजेपी के गणेश जोशी आगे।

Continue Reading
You may also like...

More in राजनीति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING