राष्ट्रीय
कोरोना : दूसरी लहर से बहुत तेज है तीसरी लहर, 2.47 लाख से अधिक संक्रमित
कोरोना : दूसरी लहर से बहुत तेज है तीसरी लहर, 2.47 लाख से अधिक संक्रमित
महाराष्ट्र में अब तक 265 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके
सीएन, नईदिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 84,825 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 380 लोगों की मौत भी हुई। कोरोना की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज हो गई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख (11,17,531) को पार कर गई है। देश में आज यानी गुरुवार को बुधवार की तुलना में 52,697 ज्यादा मामले सामने आए हैं, बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,62,212 की वृद्धि हुई है। बता दें कि बुधवार को 9,55,319 सक्रिय मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक अब तक 265 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें से सबसे अधिक 126 मौतें मुंबई पुलिस में हुईं। राज्य पुलिस में अब भी कोरोना के 2,145 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,561 मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हो गई। 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।