राष्ट्रीय
कोरोना : सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाएं होंगी या नहीं कह पाना मुश्किल
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर देश में डराने लगे
बढ़ते मरीजों की वजह से हेल्थ एक्सपर्ट कर रहे मई तक चौथी लहर का दावा
सीएन, नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर देश में डराने लगे हैं. पिछले एक सप्ताह में दिल्ली सहित पांच राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान गुजरात में 89 प्रतिशत, हरियाणा में 50 प्रतिशत और दिल्ली में 26 प्रतिशत तक मरीज बढ़े हैं. लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से हेल्थ एक्सपर्ट मई तक चौथी लहर का दावा कर रहे हैं. इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोरोना की चौथी लहर के चलते सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाएं भी रद्द कर दी जाएंगी. क्योंकि सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक चलेंगी. सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाएं होंगी या नहीं यह कह पाना अभी मुश्किल है. अगर कोरोना के केस से स्थिति बदहाल होती है, तो बोर्ड की तरफ से परीक्षाएं रद्द भी की जा सकती हैं. क्योंकि 2021 में दूसरी लहर जब देश में आई थी, तो सीबीएसई सहित अन्य राज्य बोर्डों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. परीक्षाएं रद्द करने के बाद सीबीएसई की तरफ से 10वीं-12वीं के छात्रों को 30:30:40 के फॉर्मूल पर पास किया गया था. हालांकि, अगर इस बार परीक्षाएं स्थगित होती हैं, तो छात्रों को टर्म-1 की परीक्षा के आधार पर पास किया जाएगा.